एक ऐसे शख्स को लेकर चर्चा करेंगे जिसने सोशल मीडिया पर अपना जीवनसाथी चुन लिया और 60 वर्ष की उम्र में उससे शादी भी रचा ली पहली पत्नी के मर जाने के बाद उन्होंने यह प्रेम विवाह किया.आपको बता दें 60 वर्षीय शकील नामक शख्स ने फेसबुक पर एक महिला से प्यार हो गया.

खबरों के अनुसार एक शकील नाम के शख्स ने 60 साल की उम्र में दूसरा विवाह किया. पत्नी से उनकी मुलाकात फेसबुक पर हुई. खास बात यह है शादी के लिए उनके बच्चों ने ही उन्हें मनाया.शकील शाहिद की लव स्टोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शकील की पहली पत्नी का इंतकाल हो चुका है. शकील जाहिद ने 1984 में पहली शादी की थी इस शादी से उनके तीन बच्चे हुए. दो बेटे और एक बेटी और शकील के आठ पोते पोतिया भी हैं.

आपको बता दें पहली पत्नी के इंतकाल के बाद शकील अकेले रह गए थे. इसके बाद बच्चों ने यह फैसला किया अब्बू की दूसरी शादी करवा दी जाए. इसी दौरान शकील की दोस्ती फेसबुक पर मदीहा से हो गई. मदीहा खुद भी हमसफर तलाश कर रहे थे. शकील ने बताया पहले शादी 1984 में हुई थी. तन्हाई बहुत बुरी चीज होती है इसी कारण उन्होंने शादी करने का निर्णय किया. शकील ने फेसबुक पर मदीहा को प्रपोज किया था. मदीहा ने कहा इन्होंने बहुत ही रिस्पेक्टफुली प्रपोज किया था.मदीहा ने कहा जब मन से मिलेगी तो मेरे मन में शकील के लिए शेर आया था जो कुछ यूं है,

” बाद मुद्दत के खिल रही हूँ मैं यूं लग रहा है खुद से मिल रही हूं मैं”.मदीहा से इंटरव्यू के दौरान पूजा गया क्या परिवार और शादी के बारे में शकील ने जानकारी दे दी थी. या बाद में पता चला इस सवाल पर मदीहा ने कहा, ” उन्होंने सारी बातें पहले ही बता दी थी. शकील के बेटे ने कहा हम सब लोग तो सेटल हो चुके थे. लेकिन अब वह अम्मी की मौत के बाद अकेले पड़ गए थे.ऐसे में जो खाली ऐसे में पत्नी खालीपन दूर कर सकती है वह कोई और दूर नहीं कर सकता.यही कारण था शादी के लिए उन्हें हम लोगों ने राजी किया.