90 के दशक के सुपरस्टार की लिस्ट में आते हैं.वही हम स्टार किड की बात करें तो ऐसे कई सुपरस्टार के बच्चे हैं जिनमें जानवी कपूर, इशान खट्टर,सारा अली खान.अनन्य पांडे. ऐसे बहुत से स्टार किड्स हैं इन्हीं में इब्राहिम अली खान,आर्यन खान,न्यासा देवगन के भी नाम शामिल हैं. जो फिल्मों में नहीं आए हैं. लेकिन फिर भी हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. कुछ स्टार्स ऐसे हैं जो फिल्मों से भी दूर रहते हैं और कैमरे से भी.

चर्चा करेंगे बॉलीवुड फिल्मी दुनिया के मशहूर संगीतकार ए आर रहमान जो अपने हुनर के लिए दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं और उनकी बेटी खतीजा रहमान के बारे में जो पिछले दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में आई हुई थी.इस तस्वीर में वह बिना नकाब के दिखाई दे रही हैं.आपको बतादे संगीतकार ए आर रहमान की बेटी खतीजा अपने पिता की तरह फिल्म या संगीत की दुनिया का हिस्सा नहीं है.पिछले दिनों उनकी शादी की काफी चर्चाएं थी. उस समय उनका नाम सामने आया था. खतीजा की शादी ऑडियो इंजीनियर रियासदीन शेख मोहम्मद से हुई है.

शादी के कुछ दिनों बाद दोनों का ग्रैंड सेक्शन आयोजन भी हुआ था.इस रिसेप्शन समारोह में बॉलीवुड के मशहूर सितारों ने भी शिरकत की थी. लेकिन इस समय जिस बात की सबसे ज्यादा व चर्चा हो रही थी वह थी वेडिंग रिसेप्शन में खतीजा रहमान के चेहरे पर नकाब के साथ ही नजर आई थी.लेकिन अब इंटरनेट पर उनके बिना नकाब की तस्वीर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है.

खतीजा की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है उसमें वह अपने पिता ए आर रहमान के साथ दिखाई दे रही हैं इस तस्वीर को देखकर लगता है यह कुछ वर्षों पहले की तस्वीर है.आपको बता दें इस तस्वीर में खतीजा बिना नकाब के दिखाई दे रही हैं.खतिजा ने बाल खोले हुए हैं गले में एक लॉकेट पहना है.साथ ही उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान है वही ए आर रहमान भी मुस्कुराते पोज देते दिख रहे हैं.

खतीजा के चेहरे पर जो खूबसूरती सादगी भरी दिख रही है फैन्स तस्वीर देखकर लाईक कमेंट कर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. और इस तस्वीर को पसंद कर रहे हैं खतीजा के चेहरे की मासूमियत देखकर लोग तारीफें करने से पीछे नहीं. एक यूजर ने लिखा, ” बेहद खूबसूरत वही एक और यूजर ने लिखा,कहां छिपी थी यह खूबसूरती.जैसा की वेडिंग रिसेप्शन में खतीजा नकाब के साथ दिखाई दी थी ऐसे में उनके बिना नकाब वाली तस्वीर सोशल मीडिया यूजर को काफी पसंद आ रही है और लोग अपना प्यार बढ़सा रहे हैं.इस तस्वीर को खूब ज्यादा फेस द्वारा पसंद किया जा रहा है.