बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस जानवी कपूर अपनी प्यारी दिग्गज अभिनेत्रीसुवर्गीय श्रीदेवी के बहुत करीब थी जीवन में उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता. उनकी माँ की कमी को पिता बोनी कपूर और उनकी हर जरूरत को पूरा करने की कोशिश करते हैं हर कदम पर अपनी बेटियों के लिए बने रहते हैं.

कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला इस अवसर पर उन्होंने लोगों से गुजारिश की जानवी की तुलना उनकी मां श्रीदेवी से नहीं की जाए. जानवी की आगामी फिल्म मिली जो ओटीटी पर रिलीज़ हो चुकी है. यह सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर है ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों की फिल्म के प्रति उकसुकता काफी ज्यादा बढ़ गई है और दर्शक जानवी के अभिनय की सराहना कर रहे हैं.

आपको बतादे फिल्म के ट्रेलर लांच के अवसर पर बोनी कपूर ने अपने दिल की बात कही लोग अक्सर जानवी की तुलना श्रीदेवी से करते दिखाई देते हैं.इस पर बोनी ने अपनी राय बताते हुए कहा, लोग ऐसा ना करें उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा हर किसी का अपने करैक्टर को समझने और उसका हिस्सा बनने का एक अलग तरीका होता है. यह श्रीदेवी की खास यूएसबी में से एक थी और जानवी भी करैक्टर को चुनती है या उसमें ढल जाती है.

बोनी कपूर ने अपनी बात पूरी करते हुए जानवी के बारे में कहा, ” वह किसी भूमिका को निभाती नहीं वह भूमिका का हिस्सा बन जाती है. यही कारण है अपने जीवन में आपने उनकी फिल्मों में विकास देखा है. श्रीदेवी के बारे में बोनी ने कहा साउथ में लगभग 200 फिल्में करने के बाद उत्तर भारत में दर्शकों ने श्रीदेवी को देखा वह करैक्टर को समझने के एक खास लेवल पर पहुंच गई थी”.वही बोनी कपूर ने बेटी जानवी के प्रति अपना प्यार जताते हुए कहा, ” मेरी बच्ची ने अभी अभी अपनी जर्नी शुरू की है. उनकी तुलना उनकी मां के किसी भी काम से ना करें. उनका सफर भी शानदार रहा उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की.मगर साउथ में 200 से अधिक फिल्में करने के बाद उत्तर भारत के लोगों ने उन्हें देखा.अभिनेत्री जानवी की राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही भी आने वाली है. वह वरुण धवन के साथ नितेश तिवारी की बवाल भी कर रही हैं.