मनोज बाजपाई एक फिल्मी दुनिया में ऐसा नाम है जो अपने टैलेंट के लिए जाना जाता है और बहुत सादा जीवन जीने के कायल हैं. मनोज बाजपाई बॉलीवुड पार्टियों में एक कमी नजर आते हैं. वर्ष 2019 की द फैमिली मैन ओ टी टी स्पेस में धमक देने वाले अभिनेता मनोज वाजपेई अपनी असल जीवन में भी family.man है.इसलिए जब उन्हें फुर्सत मिलती है तो वह बीवी और बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं.

एक्टर मनोज बाजपाई का हाल ही में पत्नी ने और बेटी आवा नाययला के साथ एयरपोर्ट में देखा गया.नववर्ष का जश्न किसी सीक्रेट लोकेशन में बनाना चाहते हैं.वीडियो में एक्टर और उनकी पत्नी को डेनिम लुक में देखा गया.उनकी बेटी सफेद टॉप में नजर आ रही है. नेटेज़िन ने जब अपने फेवरेट अभिनेता का वीडियो देखा तो उनकी पत्नी नेहा को भी पहचान गए जिन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया था.

इस वीडियो में नेहा को देखकर एक योजर ने कमेंट किया मनोज की वाइफ नेहा ने फिल्म फ़िज़ा में लीड रोल निभाया था.उन्हें काफी अर्से बाद देख रहा हूं, एक दूसरे यूज़र ने मनोज वाजपेई की पत्नी के बारे में जानकर हैरान है और लिखता है कोई आईडिया नहीं था कि नेहा उनकी वाइफ है, जिन्होंने कुछ फिल्मों में अभिनय किया था.

सोशल मीडिया खबरों के अनुसार मनोज वाजपेई ने वर्ष 2006 में नेहा से शादी की थी. एक्टर दूसरी बार शादी के बंधन में बंधे थे.सत्या फिल्म के अभिनेता ने एक इंटरव्यू में कहा था, ” वे नेहा जैसी पत्नी पाकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं”.आपको बता दे नेहा का असली नाम शबाना रजा है.जिन्होंने वर्ष 1998 में फिल्म करीब से डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने एक्टर बॉबी देओल को अपोजिट कास्ट किया गया था. फिल्म फिजा में रितिक रोशन की प्रेमिका का रोल निभाया था और राहुल और आत्मा जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.आपको बता दें फिल्म करीब की रिलीज के बाद शबाना रजा की मनोज बाजपाई से मुलाकात हुई थी. वह तब से साथ है और आज एक बच्ची के मम्मी पापा भी बन गए हैं. मनोज बाजपाई की बात की जाए तो जल्द ही फिल्म बांदा में नजर आएंगे.इसके अलावा पर जोरम, गुलमोहर और डिस्पैच जैसे प्रोजेक्ट का भी हिस्सा है.