इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक कोबरा सांप ने कछुए को अपना शिकार बना लिया उसका शिकार करते हुए सांप ने उसके ही खोल में बैठ गया.सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं और इन वीडियो को देखकर यूजर हैरान भी होते हैं. मनोरंजन की वजह भी बनते हैं. ऐसे वीडियो लेकिन कुछ वीडियो काफी खतरनाक होते हैं. जिसे देखने के बाद सभी हैरान भी रह जाते हैं. यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है.ऐसा ही वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सांप को कछुए का शिकार करते देखा जा सकता है. यूं तो सांप अपनी भूख मिटाने के लिए मेंढक, गिलहरी और पक्षियों के अंडों को भी खा जाया करता है. लेकिन कई बार ज्यादा दिनों भूखा रहने के कारण साप बड़े जानवरों को अपना शिकार बना लेता है. इस बार वीडियो में एक कछुआ अपनी मंद मंद चाल के साथ आगे बढ़ रहा है तभी उसके पास एक किंग कोबरा आ जाता है. यह कोबरा काफी दिनों से भूखा था और वह कछुए को देखते ही उसके ऊपर झपटता है ऐसे में कछुआ अपनी जान बचाने के लिए अपना सिर कवच के अंदर कर लेता है. पूरी तरह से खुद को छुपा लेता है लेकिन कोबरा शिकार करने का पूरा मन बना चुका था. इसलिए वह सारी हदें पार करते हुए कछुए के खोल के अंदर घुस जाता है.

लेकिन कोबरे को बहुत ही जल्दी अपनी गलती का एहसास हो जाता है और कवच के अंदर कछुआ उसके मुंह को बुरी तरह से दबोच लेता है.इसी कारण से सांप का दम घुटने लगा और कवच के बाहर मौजूद उसका शरीर झटपटा ने लगता है. कोबरा कछुए के कवच से बाहर निकलने की काफी कोशिशें करता है इसके बाद अंत में वह कछुए के खोल से बाहर निकल आता है. इसके बाद कोबरा तुरंत अपनी जान बचाकर वहां से भाग जाता है. जबकि कछुआ अपने खोल से सिर बाहर निकाल लेता है.

आपको बता दें कछुए के शरीर पर खोल होता है इसी कारण अंदरूनी ताकत के बारे में बहुत कम लोगों और जानवर यह जानते हैं. कछवा सर्वाहारी जीव है जो फल और सब्जियों के साथ मास का भी सेवन करता है.कछुए का खोल बहुत ही मजबूत होता है. जिसकी सहायता से यह न सिर्फ अपनी जान बचाता है बल्कि जरूरत पड़ने पर दूसरे जीवो की भी जान ले सकता है.ऐसा ही एक और हादसा अमरीका के वर्जिनियां से सामने आया था. जब एक पालतू कछुआ रेलवे ट्रैक पर आगे बढ़ रहा था तभी ट्रेक के ऊपर से ट्रेन गुजरती है कछुए को जोरदार टक्कर लग जाती है. लेकिन इसके बावजूद भी कछुए को कुछ नहीं होता.वह मामूली सी चोट खाकर वापस अपने रास्ते में आगे बढ़ने लगता है.