प्रकृति में अनेक प्रकार के जीव जन्तु पाए जाते है.जो आपनी विशालता और ताकत के लिए जाने जाते है.प्राकृतिक वातावरण या अपने परिवेश से जब यह जानवर इंसानी रहवासी इलाको में घुस जाते है तो बहुत ज्यादा खतरनाक हो सकते है.क्योंकि अपने खतरनाक व्यवहार से किसी को भी नुकसान पहुंचा सकते है.इन्ही जानवरो में एक प्राणी मगरमच्छ है.जो जलीय जानवर भी है और स्थलीय जानवर भी.अपने पावरफुल जबरो और दांतो की वजह से किसी की भी जीवन लीला सेकंड में खत्म कर सकते है.
मगरमच्छ को ऐसे शांत स्वभाव का माना जाता है.हाल ही में मुंबई के सीवर लाइन में एक विशालकाय मगरमच्छ को देखा गया.बताया जा रहा है की सीवर लाइन में ये उभयचर प्राणी लंबे समय से अपना एरिया बना चुका था.रेस्क्यू टीम को सूचना करने के तुरंत बाद करवाई शुरू कर दी गई थी.ठाणे वन विभाग के एक अधिकारी ने जानकारी देकर बताया की मगरमच्छ की लंबाई तकरीबन 6.43 फूट थी.वजन मे 36 किलोग्राम से ज्यादा था.जब यह खबर सभी को पहुंची तो और कोई चोक गया की सालो से सीवर लाइन और खाड़िओ में गुम रहा था.
Crocodile 🐊 spotted in Seawoods Creek area near NMMC Head Office, Navi Mumbai.#navimumbai #crocodile #mangroves pic.twitter.com/qcMNz2QWNQ
— Navi Mumbai City (@NaviMumbaiCity) February 17, 2021
आपको बता दे यह जानकारी नवी मुंबई नाम से एक ट्विटर पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया था जिसमे कैप्शन लिखा था “नवी मुंबई के एनएमएमसी हैड ऑफिस के पास सिवुड्स क्रिक एरिया के पास मगरमच्छ देखा गया.वन विभाग के अधिकारी ने बताया की यह मछली पालन के लिए उपयोग करने वाले कृत्रिम तालाब को अपना बसेरा बना चुका था.रेस्क्यू टीम ने पकड़ने के लिए एक पिंजरा जाल को सीवर लाइन के पास लगा दिया था.मगरमच्छ जब उसमें आ गया तो उसे पकड़कर मेडिकल जांच हेतु भेज दिया गया है.वन विभाग की टीम ने बताया की अगर यह किसी पर हमला करता है तो उसे बचाना बहुत मुश्किल है.क्योंकि यह अपने शक्तिशाली जबड़ों से किसी का भी शिकार करने में सक्षम है.इसकी ताकत का अंदाजा लगाना काफी कठिन है.इसे किसी सुरक्षित जगह भेज दिया जाएगा ।