दोस्तों दिशा एक्टर टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप करने के बाद इन दिनों एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक को डेट कर कर रही हैं. इन्हीं सब के बीच अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की.इन तस्वीरों में दिशा अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग मैचिंग कलर के आउटफिट में पोज देती हुई नजर आ रही हैं.इन तस्वीरों में दिशा जहां खूबसूरत ब्लैक ड्रेस और मैचिंग हील्स में दिशा आकर्षक लग रही हैं. वहीं एलेक्जेंडर अपने ऑल-ब्लैक आउटफिट में कूल और कैज़ुअल लुक एकदम परफेक्ट दिखाई दे रहे हैं. फोटो में एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ एलीवेटर की तरह दिखने वाली शानदार मिरर सेल्फी के लिए भी पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
दिशा ने एलेक्जेंडर के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में फायर इमोजी के साथ Gainzzz लिखा है. सोशल मीडिया पर फोटो सामने आते ही छा गई हैं. कई लोगों ने उनके दिशा की ड्रेस को लेकर आपत्ति जताई है तो कईयों ने टाइगर को लेकर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, एलेक्जेंडर रॉक, टाइगर शॉक्ड. एक दूसरे ने लिखा- भाड़ में जाओ तुम और तुम्हारा विदेशी बॉयफ्रेंड हम इंडियन लोगों में क्या कमी है इसको सिर्फ विदेशी लोग पसंद है सब इंडियन लोग इसके मूवी और आने वाले शो बॉयकॉट करो
हाल ही में दिशा के साथ नाम जुड़ने पर एलेक्जेंडर ने एक बार द टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अपने अफेयर की अटकलों को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा, “हम 2015 में एक साथ रहते थे. उस समय, वह भी एक ही एजेंसी के साथ थीं. दिशा, मैं और कुछ अन्य मॉडल फ्लैटमेट्स थे. हम वास्तव में जल्दी जुड़ गए. फिटनेस एक ऐसी चीज है जो हम दोनों हैं.एलेक्जेंडर ने ये कहा था कि जो खबरें मुझे औऱ दिशा को चल रही हैं वो सब गलत है. मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को यह अनुमान लगाने की आवश्यकता क्यों है कि क्या हो रहा है? क्यों हो सकता है’ क्या वे सिर्फ दूसरे लोगों को शांति से अपना जीवन जीने नहीं देते? हम इन कहानियों पर हंसते हैं.