प्यार अंधा होता है जब प्यार हो जाए तो कुछ नजर नहीं आता वैसे तो कहते हैं आसमानों पर ही जोड़ियां बनती है. इस संसार में तो सिर्फ मिलना बाकी रह जाता है. एक पाकिस्तानी युवक जो 55 वर्ष के हैं उनसे 18 वर्ष की लड़की दिल देबैठी इस 18 वर्ष की लड़की का दिल 55 वर्षीय व्यक्ति पर आ गया और शादी कर ली.

आपको बता दें पाकिस्तान में रहने वाली 18 वर्ष की मुस्कान को 55 वर्ष के फारुख से प्रेम हो गया इसके बाद दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. फारुख ने बताया वह मुस्कान की सिंगिंग से बहुत ज्यादा प्रभावित होकर उनके करीब आए थे. और मुस्कान फारूक से बातचीत करने के अंदाज़ पर फिदा हो गई थी. एक इंटरव्यू में इस जोड़ी ने अपनी लव स्टोरी बताई.

खबरों के अनुसार यूट्यूबर सैयद बासित अली को दिए गए इंटरव्यू में फारूक ने बताया मुस्कान उनके घर के करीब ही रहती थी.उनके सिंगिंग उन्हें बहुत पसंद थी. ऐसे में वह मुस्कान के घर आने जाने लगे. धीरे-धीरे मुस्कान ने उन्हें नोटिस करना शुरू कर दिया. उनके बातें होने लगी फ़ारूक़ के अनुसार पहले मुस्कान को इनसे प्यार हुआ था. फिर उन्होंने भी अपने दिल की बात कह दी. जो दोनों रिलेशन में आने की सोचने लगे. तो परिवार वाले दोस्तों रिश्तेदारों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई. लेकिन उन्होंने किसी की परवाह किए बिना एक दूसरे के होगए.

आपको बता दें इंटरव्यू मे मुस्कान ने बताया फारुख उनके घर आते थे.तब वह अक्सर ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं प्यार ना हो जाए गाना गुनगुनाया करती थी मुस्कान को फारुख के बात करने का अंदाज़ और स्टाइल नेचर काफी पसंद आया फिर उन्हें फारूक से सच्चा वाला इश्क हो गया. मुस्कान ने बताया वह फारुख के लिए कुछ भी कर सकती हैं यहां तक कि अपनी जान भी दे सकती हैं. फ़ारूक़ भी मुस्कान के लिए ऐसा ही एहसास रखते हैं. फारुख का कहना है ऊपर वाले का आशीर्वाद है जो उन्हें मुस्कान जैसी लड़की मिली. फारुख की यह पहली शादी है. अभी तक वह कुंवारे थे मगर 55 वर्ष की उम्र में उन्हें अपनी दुल्हन मिल गई.