खबरों के अनुसार सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कपल की ऐसी प्रेम कहानी इसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.इस वीडियो में एक गर्भवती महिला को अपने पति से महीनों बाद मिलते हुए दिखाया गया है.मुलाकात के दौरान वह बहुत भावुक नजर आ रहे हैं. गले लग कर दोनों रोते हुए दिख रहे हैं. वीडियो पर यूजर्स ने तरह तरह के कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आपको बता दें इस क्लिप को यानिना शाम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था. जिसे आप ट्विटर पर एंटोन गेराशचेंको ने शेयर किया. ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद यह वायरल हो गया. एंटोन ने इसके कैप्शन में लिखा, ” हम इसी के लिए लड़ रहे हैं उन्होंने 30 हफ्ते से एक दूसरे को नहीं देखा है.

आपको बता दें यह वायरल वीडियो में पति फौजी की वर्दी में है. प्रेग्नेंट यानीना उससे मिलने कार से जा रही है जब वह कार से उतरती है पति से मिलती है तो दोनों भावुक हो जाते हैं. वह गले लग कर रोने लगते हैं. वीडियो के अनुसार पति अपने देश की सुरक्षा के लिए सरहद पर तैनात था.वह यानीना से पिछले 6 महीने से दूर था. ऐसे में फौजी जब लंबे समय बाद अपनी पत्नी से मिला तो वह भावुक हो गई.

खबरों के अनुसार यानिना ने इस वीडियो को पिछले वर्ष नवंबर में शेयर किया था. जहां पर उसे अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने इस पर कमेंट भी कर अपनी प्रतिक्रिया दी और ट्विटर पर शेयर किया जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 24 हज़ार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई लोगों ने इस पर रिएक्ट भी किया है.एक यूज़र ने कमेंट कर लिखा यह खूबसूरत है लेकिन उससे भी ज्यादा भयानक है. युद्ध तो बहुत क्रूर होता है, दूसरे यूज़र ने लिखा आखिर मे प्यार की जीत होती है. एक और यूजर ने कहां झकझोर देने वाला वीडियो.एक और पोस्ट में यानीना अपने पति की फोटो शेयर करते हुए लिखती है, ” मैं 3 दिनों को हमेशा याद रखूंगी पहला जब युद्ध शुरू हुआ था,दूसरा जवाब आपने कहा था आप मेरी रक्षा करने जा रहे हैं,तीसरा जब आप वापस आते हैं माय लव”.