टीवी की मशहूर जोड़ी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने नवंबर 2022 में एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने हैं. बेटी के जन्म के पश्चात पहली बार यह जोड़ी गोवा में छुट्टियां मनाने में व्यस्त है तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

टीवी दुनिया के मशहूर कपल देबिना बनर्जी गोवा पहुंचे हुए हैं.अपनी नन्ही बेटी का नाम का भी खुलासा किया और अपनी छुट्टियों की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की यह तस्वीरें तेजी से हो रही है वायरल.

गुरमीत और देबिना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा छोटी सी बेटी नन्ही परी के नाम का भी खुलासा किया है.इस कपल ने अपनी बेटी का नाम दिविशा रखा है दिविशा का मतलब सभी देवियों की आराध्य मां दुर्गा.

आपदा दे बेबी के नाम के खुलासे के साथ ही इस जोड़ी ने इंस्टा पर अपनी छुट्टियों की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में गुरमीत चौधरी अपने परिवार के संग को खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.गुरमीत और देबिना अपनी वेकेशन का पूरी तरह आनंद उठा रहे हैं.देबीना गोल्डन कलर की ड्रेस पहनी है और डिनर टेबल पर परिवार संघ एंजॉय कर रहे हैं.इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री गुरमीत ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा, ” वह कौन है जिसे डूबता सूरज अच्छा नहीं लगता”.