चर्चा करेंगे टीवी की मशहूर अभिनेत्री उनके फैन्स लाखों में है. जो एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं हम चर्चा कर रहे अभिनेत्री शहनाज गिल और रूपाली गांगुली. शहनाज गिल ने अपने करियर को टीवी के सबसे फेमस शो बिग बॉस के द्वारा शुरू किया.आपको बता दें धारावाहिक अनुपमा के द्वारा रूपाली गांगुली ने हर दिल पर राज किया है और वह सभी की चहेती कलाकार भी बन चुकी है.

लेकिन हमारे दोनों सितारों ने अपने फैंस के लिए एक शानदार उपहार दिया है. अभिनेत्री शहनाज गिल रूपाली गांगुली एक साथ एक ही फ्रेम में दिखाई दे रहे हैं. इसकी झलक काफी मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा शेयर की है.जानकारी के लिए बता दें फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने मशहूर अभिनेत्री रूपाली गांगुली और शहनाज गिल के साथ एक नई तस्वीर शेयर की इस तस्वीर में तीनों मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. यह तस्वीर में शहनाज फूलों की प्रिंट वाली साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

रूपाली गांगुली लाल और सफेद कलर के लहंगे में काफी ज्यादा खूबसूरत दिख रही है. डब्बू ऑल ब्लैक आउटफिट में ग्रीन ब्लेजर पहने हैं. लगभग इस तस्वीर को शेयर करते हुए तीन दिलवाले इमूजी के साथ कैप्शन दिया है.आपकी जानकारी के लिए बता दे एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों अपने नए लांच किए गए चैट शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल को होस्ट करते देखी जा सकती हैं.उनके यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम होता है इसमें राजकुमार राव और आयुष्मान जैसे बड़े सितारों ने अपनी फिल्मों का प्रमोशन किया है.

एमसी स्क्वायर के साथ शहनाज़ का पहला रैप गाना गनी सयानी 5 दिसंबर को प्ले डीएम यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है.इसी के साथ बॉलीवुड फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू कर रही हैं.और एक्ट्रेस रुपाली गाँगुली की बात की जाए तो मशहूर सीरियल अनुपमा में व्यस्त लीड रोल निभाती दिखाई दे रही हैं.फैंस को सीरियल की कहानी और ट्विस्ट काफ़ी पसंद आ रहे है.