आपको बतादे यूपी के कानपुर में विलुप्त प्राय हिमालयन प्रजाति का गिद्ध शनिवार को बेनाझाबर में ईदगाह के पास में मिला वन विभाग ने आसमान से गिरे गिद्ध को पकड़कर चिड़ियाघर प्रशासन को सौंप दिया है.चिड़ियाघर में उसे 15 दिनों कवारंटी में रखा जाएगा और इस दौरान उसके हर गतिविधि पर नजर भी रखी जाएगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएफओ श्रद्धा यादव ने बताया कि गिद्ध किसी कारण से जमीन पर आ गिरा था. उसे देखने के पश्चात स्थानीय लोगों ने बोरियों की सहायता से उसे पकड़ लिया. इसी दौरान सैकड़ों लोगो की गिद्ध को देखने की भीड़ भी उमड़ गई. ऐसा बताया जा रहा है पकड़े गए गीत विलुप्त प्राय प्रजाति का है. एक और गिद्ध के होने की बात कही जा रही है. उसकी तलाश की जा रही है साथ ही यह भी कहा गया कि गिद्ध दिखे तो वन विभाग को सूचना दें.

चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक डॉ नासिर ज़ैदी ने बताया हिमालय गिद्ध को और पक्षियों से अलग अस्पताल परिसर में रखा गया है. इसका वजन करीब 8 किलो है उन्होंने बताया चिड़ियाघर में वर्तमान में चार हिमालयन गिद्ध मौजूद हैं.

आपको बता दें हिमालयन गिद्ध साथ से बारह किलो वजन तक का होता है.इसके अलावा पंख फैलाने पर उसकी चौड़ाई 3 मीटर तक हो जाती है. यह गिद्ध पहाड़ी क्षेत्रों में बारह सौ से पचपन सौ मीटर की ऊंचाई पर भारत से लेकर पाकिस्तान,कजाकिस्तान,उज्बेकिस्तान,तजाकिस्तान, ईरान नेपाल,भूटान और तिब्बत तक पाए जाते हैं. यह 1 दिन में एक से डेढ़ किलो मांस खा सकता है.