हम आपसे चर्चा करने जा रहे हैं भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना जिनके जीवन को लेकर हमेशा ही फाइनेंस के मन में उत्सुकता बनी रहती है कि हमारे चहेते स्टार की निजी लाइफ से जुड़ी खास बातों का जान्ने के लिए हमेशा ही उत्सुकता बनी रहती है उनके क्रिकेट का सफर कैसा रहा घर में उनका किस सदस्य ने साथ दिया और उन्होंने शादी कब की?

आपको बता दे सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को मुरादनगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में हुआ.सुरेश रैना आज भारतीय क्रिकेट टीम का एक ऐसा हिस्सा है जिनको घर-घर उनके अच्छे खेल प्रदर्शन से ही जाना जाता है.सुरेश रैना को घर पर सोनू नाम से पुकारा जाता है. सुरेश रैना अपने शानदार खेल के लिए काफी मशहूर है.सुरेश रैना को मिस्टर T20 कहा जाता है. सुरेश रैना बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करना जानते हैं.

आपको बतादे सुरेश रैना के पिता का नाम त्रिलोकचंद वह एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी थे. सुरेश रैना के पिता कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्य हैं. मूल रूप से सुरेश रैना जम्मू कश्मीर में रेनवारी से है. जबकि उनकी मां प्रवेश रैना धर्मशाला हिमाचल प्रदेश से हैं.सुरेश रैना के 3 बड़े भाई हैं जिनका नाम दिनेश रैना,नरेश रैना और मुकेश रैना. और उनकी एक बड़ी बहन रेणु है दिनेश जो सुरेश से 8 वर्ष बड़े हैं एक विद्यालय मास्टर हैं.

आपको बता दें 3 अप्रैल वर्ष 2015 को सुरेश रैना का विवाह प्रियंका चौधरी से दिल्ली के लिला पैलेस होटल में हुआ था. यह एक सुखी वैवाहिक जीवन जी रहे हैं. सुरेश रैना की एक बेटी भी है. जिनका नाम गरासिया रैना है और गरासिया का जन्म 14 मई 2016 को एमस्टर्डम नीदरलैंड में हुआ था.आपको बता दें सुरेश रैना वर्ष 2000 में 14 साल की उम्र में क्रिकेट की तरफ ध्यान केंद्रित करने लगे. रैना सरकारी कॉलेज गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में भाग लेने के लिए लखनऊ गए. फिर कुछ समय बाद वर्ष 2002 में रैना उत्तर प्रदेश अंडर 16 टीम के कप्तान बने और अपनी प्रतिभा से राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर. अपनी तरफ खींचा जिन्होंने 15 साल के सुरेश रैना को इंग्लैंड के लिए U 19 टीम में नामित किया.आपको बतादे क्रिकेटर सुरेश रैना सभी 3 प्रारूपों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.रैना IPL आईपीएल में 25 रनों के साथ शीर्ष रन स्कोरर भी हैं.लगातार IPL आईपीएल 17 में रैना 400 रन से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी भी हैं.वर्ष 2015 के सितंबर महीने में सुरेश रैना ने मेरुथिया गैंगस्टर फिल्म में बॉलीवुड गीत तू मिली सब मिला को अपनी बुलंद आवाज देकर 2018 जनवरी में उन्होंने अपनी पत्नी के रेडियो शो प्रियंका रैना शो की ओर से लड़कियों के लिए समर्थन को बढ़ावा देने के लिए बिटिया रानी गीत को गाया.