भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था.और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का यह निर्णय सही साबित हुआ और न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 34.3 ओवर में ही 108 रनों पर पूरे टीम को पवेलियन का मुंह देखना पड़ा.

आपको बता दें इसी दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद शमी ने अपनी लाजवाब गेंदबाजी के चलते तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए इन तीनों विकेट के चलते शमी ने कई दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए उन्हें पीछे छोड़ा.जानकारी के लिए बता दे खिलाड़ी मोहम्मद शामी ने दूसरे वनडे मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से 4 विकेट चटकाए उन्होंने 6 ओवर में 18 रन देकर तीन बहुत ही महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए.इन 3 विकेटों के साथ ही मोहम्मद शमी के नाम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 159 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.

वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज में शमी ने लंबी छलांग लगाते हुए 66 वां स्थान अपने नाम किया है.इससे पहले शमी 73वें स्थान पर थे और शमी ने भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज आशीष नेहरा,पाकिस्तान के शुएब मालिक, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स, न्यूजीलैंड के आरडी हेडली और वेस्टइंडीज के एमडी मार्शल भारत के एम प्रभाकर को पीछे छोड़ दिया है.