भारतीय टीम के शानदार खिलाड़ी रोहित शर्मा वनडे मुकाबले में बेहतरीन खेल प्रदर्शन किया.12 रनों के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की नज़र दूसरे वनडे में जीत के साथ सीरीज में भी अपना नाम रोशन करने की होगी.हम आपको बतादे रोहित शर्मा के पास वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद यूसुफ को पछाड़ कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने का सुनहरा अवसर होगा.

आपको बता दें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने जीवन में बहुत सी चुनौतियां का सामना किया. रोहित शर्मा के घर के आर्थिक हालात बहुत खराब हुआ करते थे. रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को बंसोड़ नागपुर महाराष्ट्र के मध्यवर्ती हिंदू परिवार में हुआ था.रोहित शर्मा के पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा है.जो एक परिवहन कंपनी में नौकरी किया करते थे. और उनकी मां का नाम पूर्णिमा शर्मा है जो एक ग्रहणी है. रोहित शर्मा का जीवन दादा दादी के साए में पला था.रोहित शर्मा को बचपन से क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी.हिटमैन को हमेशा ही गली क्रिकेट खेलना बहुत ज्यादा पसंद था.इसी के कारण रोहित को छठी कक्षा में 1 बार स्थानीय क्लब में क्रिकेट खेलने का चांस मिल गया.

इसी प्रकार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास अब वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड नाम करने का काफी ज्यादा शानदार अवसर है. रोहित शर्मा के नाम वनडे में 9630 रन दर्ज हैं.अगर किसी तरह रोहित शर्मा इतिहास में 91 रन और बना लेते हैं तब पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के रनों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के नाम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 9720 रन दर्ज हैं. अब ऐसे में देखना है कि कप्तान रोहित शर्मा किस प्रकार इस रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहते हैं और सभी शुभचिंतकों की यही कामना है कि रोहित शर्मा रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो.