भारतीय क्रिकेट टीम का मैच जभी भी देखने को मिलता है तो दर्शक काफी उत्सुक रहते हैं और अपने चहेते स्टार खिलाड़ियों की शानदार परफॉर्मेंस देखने के लिए उत्सुक रहते हैं. अब भारतीय क्रिकेट टीम अपने आईसीसी वनडे रैकिंग में भी उछाल मार चुकी है. शानदार खेल प्रदर्शन से इस वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया रैंकिंग में चार नंबर पर मौजूद थे.न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया और तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है. और न्यूजीलैंड की टीम का नंबर वन ताज भी अब खत्म हो गया है.

आपको बतादे टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट की करारी हार का मुंह देखना पड़ा. इस मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड की टीम 115 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन पर मौजूद थे और इंग्लैंड 113 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर दो पर है.ऑस्ट्रेलिया 112 रेटिंग के साथ नंबर तीन और भारतीय टीम 111 रेटिंग के साथ नंबर चार पर मौजूद थी. अब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को रायपुर में हराकर वनडे रैकिंग में बड़ा फेरबदल कर दिया है.

भारत की जीत के पश्चात इंग्लैंड की टीम 113 रेटिंग और 3400 पॉइंट के साथ नंबर वन पर आ गई है और लगातार दो मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम 113 रेटिंग 3166 पॉइंट्स के साथ नंबर दो पर खिसक चुकी है. इसके अलावा भारतीय टीम 113 रेटिंग और 48 47 पॉइंट्स के साथ नंबर 3 पर आ चुकी है.और तीन पर मौजूद टीम ऑस्ट्रेलिया चौथे पायदान पर आ गई है.गौर करने वाली बात है टीम इंडिया न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर ICC आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन की टीम बन सकती है दोनों के बीच अगला मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है.अगर अगले मुकाबले में भारतीय टीम जीत अपने नाम दर्ज कराती है तो वनडे की नंबर वन टीम बन जाएगी.