बॉलीवुड फ़िल्मी दुनिया के शानदार एक्टर कादर खान जो अभीनय से ही बॉलीवुड में जाने जाते हैं आज दिग्गज अभिनेता कादर खान की पुण्यतिथि है. आपको बतादे कादर खान जब दुनिया से गए तो वह 81 वर्ष के थे उस दौरान वह कनाडा में थे वही उनका निधन हुआ कादर खान ने अपनी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे लेकिन दुनिया में एक अभिनेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई साथ एक ही राइटर के तौर पर भी काफी सफल रहे.

खबरों के अनुसार अभिनेता कादर खान अपने जीवन को लेकर एक फिल्म बनाना चाहते थे. लेकिन उस समय कुली फिल्म में अभिनय करते हुए अमिताभ अमिताभ जख्मी हो गए और यह फिल्म नहीं बन पाई.आपको बता दें अंतिम दिनों में एक्टर कादर खान की हालत कुछ ऐसी थी कि वह सब कुछ भूल गए थे.कादर खान बहुत दिनों तक व्हीलचेयर में भी रहे इसके बाद सबसे अलग-थलग पड़ गए थे.

अभिनेता कादर खान अपने संघर्ष के समय में अक्सर रात में कब्रिस्तान जाकर बैठा करते थे कादर खान ने बताया था वह दिन भर में जो भी पढ़ते थे उसका रियाज़ करने के लिए कब्रिस्तान में जाकर बैठा करते थे.एक रात में जब वह कब्रिस्तान में बैठते थे तब उनके चेहरे पर रोशनी बड़ी एक आदमी ने उन्हें पूछा यहां क्यों बैठे हो?तब कादर खान ने उन्हें बताया वह हर रात रियाज़ करने यहां आते हैं ऐसे में उस आदमी ने उन्हें कहा वह थिएटर में शामिल हो जाएं.

एक्टर कादर खान ने ऐसा ही किया और उसके बाद उनका एक अलग मुकाम बंद गया कादर खान ने उस समय एक सीन फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में रखा था उसके पश्चात उन्होंने बताया कि उनके जिंदगी की असल घटना है.एक्टर कादर खान ने फिल्मी दुनिया में हर तरह के किरदार निभाए हैं.वह कई बारनेगेटिव किरदार भी निभा चुके हैं. ऐसे किरदार में भी उन्होंने अपनी अलग ही छाप छोड़ी दर्शकों के दिल पर.कादर खान की कॉमेडी को दर्शकों ने काफी पसंद किया जब गोविंदा के साथ कादर खान पर्दे पर अपने कॉमेडी अंदाज में नजर आते तो अलग ही रंग जमाते थे.एक्टर कादर खान के डायलॉग बोलने का अंदाज भी काफी पसंद किया जाता था.उनके लिखे डायलॉग भी बड़े एक्टर ने अपनी फिल्मों में इस्तेमाल किए.कादर खान के दो बेटे हैं जिनमें से एक बॉलीवुड में काम करते हैं.