टीवी दुनिया का बहुत ही मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो दर्शकों की पहली पसंद बन चुका है. इस हफ्ते काफी ज्यादा मजेदार होने वाला है.इसमें खान सर गौर गोपाल दास विवेक बिंद्रा सिंगर अल्ताफ राजा, श्वेता शेट्टी, शब्बीर कुमार, नजर आने वाले हैं और ऐसी बातें सुनाएंगे जिसे सुनकर सभी हैरान भी रह जाएंगे.

आपको बता दें कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो हर वीकेंड सब के हंसी के ठहाके लगाने में आगे रहता है.इसको देखकर दर्शक काफी आनंद उठाते हैं. इस बार भी द कपिल शर्मा शो में कुछ ऐसा ही होने को है. साथ ही कुछ भावुक पल भी देखने को मिलेंगे.जिसे देखकर जजेज़ के साथ-साथ आप भी यकीनन हैरान हो जाएंगे और आप भी भावुक होजाएंगे.
जानकारी के लिए बता दें यह 7 जनवरी को प्रसारित होने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा.ज्ञानियों की टोली इसमें मोटिवेशनल स्पीकर्स गौर गोपाल दास, विवेक बिंद्रा, खान सर और सिंगर अल्ताफ राजा, श्वेता शेट्टी,शब्बीर कुमार और सनीता राव अपने अपने बातों से सभी को हसाएंगे कभी रुलाएंगे और कभी ज्ञान के मोती बाटेंगे.

आपको बतादे सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर द कपिल शर्मा शो का प्रोमो आया जिसमें खान सर अपने और स्टूडेंट के बारे में ऐसी ऐसी बातें बता रहे हैं.जिसको सुनकर सब के रोंगटे खड़े हो गए. खान सर UPSC (यूपीएससी) एग्जाम के बारे में कहते हैं देश का सबसे कठिन एग्जाम है.

UPSC (यूपीएससी) इसकी वर्ष भर की फीस होती है 2.5 लख रुपये.लेकिन उस चीज को हमने 7.5₹5000 में करती है. यह सुनते ही अर्चना पुरन सिंह हैरान रह जाती है और ताली बजाने लगती हैं.