संसार में भाग्य का जीवन में ज्यादा महत्व होता है अगर भाग्य साथ दें तो जिंदगी में हम उस सफलता को प्राप्त कर जाते हैं जो हम हमेशा से अपने मन में अपने जीवन को साकार करने की इच्छा रखते हैं.जैसे कि आज ऊंची शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी कोई युवा बेरोजगार ही रह जाते हैं. लेकिन इस मामले में रचित अग्रवाल की कहानी सबसे ज्यादा अलग है और युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाली है.

आपको बता दें रचित अग्रवाल वह शिक्षित हैं जिन्हें 6 करोड़ सालाना पैकेज की नौकरी मिली है और पढ़ाई खत्म होने के साथ ही रचित अग्रवाल राजस्थान का पहला युवक है जिसे इतनी बड़ी तनखा वाली जॉब ऑफर मिली है.

आपको बता दें 23 अगस्त रचित अग्रवाल को राजस्थान के कोटा शहर के शक्ति नगर निवासी व्यवसाई राजेश अग्रवाल और संगीता अग्रवाल का बेटा है. इनके पिता कोटा में फूड पैकेजिंग का कार्य करते हैं.बेटे को छय करोड़ और सालाना ₹50 लाख महीना की नौकरी मिलने पर खुशी का माहौल है यह वेतन प्रतिदिन ₹1 लाख 66 हज़ार है.

करोड़ों की नौकरी हासिल करने वाले रचित अग्रवाल की शुरू की शिक्षा कोटा के ही निजी स्कूल से हुई. इंजीनियरिंग की परीक्षा की तैयारी करते समय रचित ने यूएस के विश्वविद्यालय से पढ़ाई की ठान ली और स्कॉलरशिप टेस्ट दिया जो स्टैंडर्ड का एग्जाम है.इसी के द्वारा यू एस के कॉलेज में दाखिला मिलता है.

खबरों के अनुसार स्कॉलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट पास करने के बाद रचित अग्रवाल को दो करोड़ की स्कॉलरशिप मिली जिससे इन्होंने अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास में दाखिला लिया और कंप्यूटर साइंस के साथ इकोनॉमिक्स और दर्शनशास्त्र इसके लिए 4 साल तक न्यूनतम मार्क्स मेंटेन करने होते थे. पढ़ाई के दौरान रचित ने कई कोडिंग प्रतियोगिताएं भी जीती.आपको बता दे रचित ने यूएस में पढ़ाई के दौरान तीन स्टार्टअप शुरू किए उनमें से दो के लिए धन जुटाया और प्रमुख कृप्टो कंपनियों में कुल मिलाकर 5 इंटरशिप मिलने पर इन्होंने कई कंपनियों में जॉब के लिए आवेदन किया एक बड़ी कंपनी ने इन्हें नेगोशिएशन के बाद सालाना 8 लाख यूएस डॉलर करीब 6 करोड़ की जॉब ऑफर की है.खबरों के अनुसार युवक मल्टीनैशनल कंपनी में रचित अग्रवाल सॉफ्टवेयर कोडिंग टीम का हिस्सा होंगे.ऑफर लेटर मिल चुका है. कंपनी की पॉलिसी के कारण कंपनी का नाम सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है. रचित कंपनी मुख्यालय पहुंच चुके हैं अगले माह ज्वाइन करेंगे.