प्यार अंधा होता है ना जात पात धर्म भेदभाव इन सभी से वह बहुत आगे निकल जाता है.जब किसी अजनबी से मोहब्बत हो जाती है तो उसे सिर्फ अपना प्रेम ही सब रिश्तो से ऊपर उठ जाता है.अपने प्यार को पाने की इच्छा रहती है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है जहां एक मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन किया और सात फेरे लेकर अपने प्रेमी से प्रेम विवाह कर लिया.बिजनौर जिले के सादात कोतवाली क्षेत्र के कुलकारकी की रहने वाली अमरीन ने बताया मैं बालिग़ हूँ और आधार कार्ड में मेरी जन्म तारीख 9 अगस्त 2000 है. अमरीना का कहना है अक्टूबर 2020 में मेरे मोबाइल पर एक अनजान युवक की कॉल आई. बाद में जब कॉल बैक की तो वह कॉल पप्पू ने उठाई.युवक पप्पू ने बताया गलती से कॉल लग गई. एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदल गई.

खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश के बरेली में 21 वर्ष कि अमरीना ने अपना धर्म बदल कर हिंदू युवक से प्रेम विवाह रचा लिया. यूपी के बिजनौर की रहने वाली अमरीना ने पहले बरेली के अगस्त्य मुनी आश्रम मंदिर में धर्म परिवर्तन किया और अमेरिका से राधिका बन गई.इसके बाद उसने अपने प्रेमी पप्पू कोरी से मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली.

पप्पू बरेली से नज़दीक रामपुर के एक गांव का रहने वाला है. अगस्त्य मुनी आश्रम के आचार्य पंडित के के शंखधार ने दोनों की हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी कराई.इससे पहले भी पंडित के के शंखधर 64 मुस्लिम लड़कियों की शादी हिंदू युवकों से करा चुके हैं.आपको बता दें बिजनौर जिले के सादात कोतवाली क्षेत्र के कोलारकी रहने वाली अमरीना ने बताया मैं बालिग़ हूं और आधार कार्ड में मेरी जन्म तारीख 9 अगस्त 2000 है. अमेरिका ने बताया अक्टूबर 2020 में मेरे मोबाइल पर एक अनजान युवक की कॉल आई बाद में जब कॉल बैक की तो वह कॉल पप्पू ने उठाई युवक पप्पू ने बताया कि गलती से कॉल लग गई.एक मिस्ड कॉल से शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदल गई.