अभिनेता सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली जिनकी मोहब्बत के चर्चे बॉलीवुड में हुआ करते थे.एक्टर सलमा खान की एक्स सोमी अली ने एक्टर पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. ताजा खबरों के अनुसार अभिनेत्री सोमी अली ने कहा जब वह सलमान खान के साथ थी उनकी जिंदगी के सबसे बदतर दिन थे. सलमान खान पर उन्होंने NGO पर बनी डॉक्यों सीरीज़ रिलीज़ ना होने देने की भी इलजाम लगाए हैं.

90 दशक की अभिनेत्री सोमी अली अक्सर सलमान खान पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाती आई है.कुछ समय बाद वह अपने पोस्ट को डिलीट भी कर देती हैं. लेकिन एक बार फिर एक्ट्रेस ओमी ने अभिनेता सलमान खान और अपने रिश्ते को लेकर बात कही है.उन्होंने कहा सलमान खान अपनी पावर का इस्तेमाल कर दूसरों का करियर बर्बाद करते हैं.

आपको बता दे खबरों के अनुसार अभिनेत्री सोमी अली ने बताया 8 वर्ष मैंने उसके साथ बिताए वह मेरी जिंदगी के सबसे बदतर 8 साल थे. उसके बहुत से अफेयर्स थे वह हमेशा मुझे बहुत छोटा महसूस करवाता था. वर्षों तक उसने मुझे पब्लिकली अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में नहीं स्वीकारा. जब उसने मुझे अपनी गर्लफ्रेंड बताया उसके बाद वह सभी के सामने मुझे बेइज्जत करता था मुझे कोई शर्म नहीं है यह कहने की उसकी हरकतों की वजह से मेरे भी अफेयर्स थे.

अभिनेत्री सोमी अली ने यह भी बताया सलमान खान कुछ लोगों के साथ अच्छे से पेश आते हैं.कुछ लोगों पर दया दिखाते हैं.लेकिन सबके साथ ऐसा व्यवहार नहीं होता. उन्हें बहुत से लोगों के साथ हैट मेल्स आते हैं.सोमी अली ने कहा, ” वह No More Tears नामक NGO चलाती हैं. उनके NGO ने कई मानव तस्करी के शिकार बच्चों और महिलाओं को छुड़ाया है.