दोस्तों शाहरुख खान की गिनती आज दुनिया के टॉप स्टार्स में होती है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि दुनियाभर में जगह बनाई। हर बर्थडे पर हजारों फैंस शाहरुख के घर मन्नत के बाहर पहुंचते हैं तो दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को भी रोशन किया जाता है। उनके पास आज किसी बात की कमी नहीं। खूब दौलत-शोहरत और नाम है और खूब तगड़ी नेट वर्थ है। तभी तो 4 साल फिल्मी पर्दे से दूर रहने के बाद भी शाहरुख की अमीरी में कोई कमी नहीं आई और अब वह दुनिया के चौथे अमीर सिलेब्रिटी बन गए हैं। जी हां, हाल ही दुनिया के सबसे 8 एक्टरों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें शाहरुख खान चौथे नंबर पर हैं। इस लिस्ट को World Of Statistics ने जारी किया है। आइए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन टॉप पर है और कौन लास्ट? और किसकी कितनी संपत्ति और नेट वर्थ है
जेरी सीनफेल्ड
दुनिया के सबसे अमीर एक्टरों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर जेरी सीनफेल्ड हैं। उनकी नेट वर्थ 1 बिलियन डॉलर यानी 8200 करोड़ रुपये के करीब बताई गई है।
टायलर पेरी
दूसरे नंबर पर टायलर पेरी हैं और उनकी नेट वर्थ भी 1 बिलियन डॉलर यानी 8200 करोड़ रुपये बताई गई है। टायलर पेरी अमेरिकी फिल्ममेकर, एक्टर, प्रोड्यूसर और जाने-माने कॉमेडियन हैं
ड्वेन जॉनसन
तीसरे नंबर पर ड्वेन जॉनसन हैं। उनकी नेट वर्थ 800 मिलियन डॉलर यानी 6500 करोड़ रुपये के करीब है। अमेरिकन एक्टर ड्वेन जॉनसन एक्टर ही नहीं बल्कि अमेरिका के मशहूर रेसलर भी रहे हैं। वह द रॉक के नाम से मशहूर हैं
शाहरुख खान
चौथे नंबर पर अमीर एक्टरों की लिस्ट में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने एंट्री मारी है। ‘वर्ल्ड ऑफ स्टैटिसटिक्स’ के मुताबिक, ‘पठान’ एक्टर शाहरुख खान की नेट वर्थ 770 मिलियन डॉलर यानी 6300 करोड़ रुपये है। शाहरुख 2018 से एक्टिंग से दूर हैं और अब वह 4 साल बाद ‘पठान’ से वापसी कर रहे हैं। हालांकि पिछले साल वह कुछेक फिल्मों में कैमियो में नजर आए थे। 4 साल फिल्मों से दूर रहने के बावजूद शाहरुख ने एंडोर्समेंट और बाकी प्रोजेक्ट्स से खूब तगड़ी कमाई की।
टॉम क्रूज
पांचवे नंबर पर टॉम क्रूज हैं और उनकी नेट वर्थ 620 मिलियन डॉलर यानी 590 करोड़ रुपये है। टॉम क्रूज ‘मिशन इम्पॉसिबल’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उनकी गिनती हॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में होती है। लेकिन दुनिया के सबसे अमीर एक्टरों की लिस्ट में टॉम क्रूज को शाहरुख ने भी पीछे छोड़ दिया है।
जैकी चैन
छठे नंबर पर जैकी चैन हैं। उनकी नेट वर्थ 520 मिलियन डॉलर यानी 4200 करोड़ रुपये बताई गई है। अपनी फिल्मों में कलाबाजी और एक्शन करने के लिए मशहूर चीनी स्टार जैकी चैन की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। जैकी चैन दुनियाभर में चैरिटी के लिए कई प्रोग्राम भी चलाते हैं और अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा उनमें दान कर देते हैं।