बॉलीवुड फिल्मी दुनिया के किंग खान शाहरुख खान लाखों दिलों पर राज करते हैं. फैन्स उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं.अभिनेता शाहरुख खान के फैन सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में है.शाहरुख के डायलॉग्स उनकी एक्टिंग उनके हैंडसम लुक स्टाइल दर्शकों को काफी पसंद किया जाता हैं.

अभिनेता शाहरुख खान की फिल्मों का इंतजार पूरी दुनिया भर में उनके फैंस को हमेशा ही रहता है.शाहरुख की शोहरत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं उनको फेमस मैगजीन एमपायर ने दुनिया के 50 ग्रेट आर्टिस्ट की लिस्ट में शामिल किया है.इस लिस्ट में बॉलीवुड से शामिल होने वाले शाहरुख खान अकेले एक्टर हैं.

जानकारी के लिए बता दें एमपायर मैगज़ीन ने एक्टर शाहरुख खान की प्रशंसा भी की है. मैगजीन ने कहा,” शारुख खान के पास एक ऐसा कैरियर है जो अब चार दशकों तक अनब्रोकन हिट के करीब है और उनकी फैन फॉलोइंग भी अरबों में है.

मैगज़ीन मे आगे कहा, “आप बिना करिश्मा और अपने क्राफ्ट में बिना महारत के ऐसा नहीं कर सकते.लगभग हर जोनर में कंफर्टेबल ऐसा कुछ भी नहीं है जो वह नहीं कर सकते हैं.

आपको बतादे मैगजीन ने शाहरुख की कई फिल्मों का भी जिक्र किया है. इन फिल्मों में देवदास, माय नेम इज खान, कुछ कुछ होता है और सवदेश में किंग खान के करैक्टर को हाइलाइट किया गया है. और इतना ही नहीं वर्ष 2012 में आई फिल्म जब तक है जान से उनका,”डायलॉग जिंदगी तो हर रोज जान लेती है. बम तो सिर्फ एक बार लेगा “को उनके कैरियर के आइकॉनिक लाइन के रूप में पहचान दी गई है. और इस लिस्ट में हॉलीवुड एक्टर डेंनजेल वॉशिंगटन, टॉम हैंक्स,एंथनी मार्लन ब्रेडो,मैरिल स्ट्रीप, जैक निकोलसन और कलाकार के नाम शामिल हैं.आपको बता दें अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अभिनय करते दिखेंगे.