सानिया मिर्जा ऐसा नाम जो किसी पहचान का मोहताज नहीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके पति क्रिकेटर शोएब मलिक पिछले कई महीनों से सुर्खियों में हैं.बीते दिनों उनके तलाक का मामला काफी वायरल हो रहा था. लेकिन दोनों ने साथ आकर इन खबरों का सिर्फ एक अफवाह बता दिया दोनों साथ मिलकर एक शो को होस्ट कर रहे हैं. शो का नाम द मिर्जा मालिक शो है.

आपको बता दें शो का पहला एपिसोड को काफी पसंद किया गया.अब उनके शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो सामने आया.इस प्रोमो में शोएब और सानिया का बिंदास और मस्ती भरा रंग दिख रहा है. अपकमिंग एपिसोड में पाकिस्तानी एक्टर हिमायू सईद बतौर गेस्ट शामिल होंगे.

आपको बता दें पाकिस्तानी ड्रामा के शानदार एक्टर हुमायु सईद ने नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज द क्राउन में डॉक्टर हसनत खान की भूमिका निभाई उन्होंने सीरीज के पांचवें सीजन में प्रिंसेस डायना के बॉयफ्रेंड डॉक्टर हसमत खान की भूमिका निभाई थी. प्रोमो में देखा जा सकता है शोएब मलिक कहते हैं आप प्रिंसेस डायना के बहुत करीब नजर आए.इस पर अभिनेता हिमायू सईद ने हंसते हुए जवाब दिया “उसी की स्ट्रगल कर रहा था” इस पर सानिया ने तपाक से पूछा कुछ आया रिस्पांस हुमायू ने जवाब दिया हां मुझे लोगों से बहुत रिएक्शन मिले.

आपको बता दें एक गेम सेगमेंट में शोएब ने कुछ ऐसे शब्द कहे जो एक गाने के बोल थे. सानिया और हिमायू को गाने का अंदाजा लगाना था. शोएब ने कहा “डोर नाक ना करें सीधा अंदर आए “सानिया एक्साइटमेंट में सबसे पहले बज़र दबाया कुंडी मत खड़काओ राजा सीधे अंदर आओ राजा गाना गाया. सानिया और हुमायु ज़ोर से हंसते हैं यह गाना फिल्म गब्बर इस बैक का है इसे नेहा कक्कड़ और हनी सिंह ने गाया है.

और उसके पश्चात मालिक ने पूछा कोई ऐसे दो काम जो होठों से किए जा सकते हैं?सानिया मिर्जा के साथ खेलते हुए हुमायूं सईद ने कहा बच्चों को पप्पी बड़ों को भी पप्पी” सानिया और शोएब के बीच तलाक की अफवाह के बीच द मिर्जा मालिक शो की घोषणा पिछले महीने उर्दूफिलिक्स ने की थी यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म उर्दूफिलिक्स पर आता है.इस शो की अनाउंसमेंट के बाद लोगों ने सानिया मिर्जा और शोएब मालिक की आलोचना की और तलाक की खबरों को उनका पब्लिसिटी स्टंट बताया. एक अन्य ने लिखा क्या यह एक पब्लिसिटी स्टंट था. एक और यूजर ने लिखा,तो तलाक प्रचार के मकसद से था, शर्म की बात है.