भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली जो किसी पहचान के मोहताज नहीं. आज उनके निजी जीवन से संबंधित आपसे विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ की थी.इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत उस टेस्ट मैच में सौरभ गांगुली ने 131 रन की काफी शानदार पारी खेली और अपना एक स्थान बनाया था. 1999 के विश्व कप में सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर 318 रन की साझेदारी की थी जो अभी तक विश्वकप के इतिहास में सबसे बड़ी है.

लेकिन ऊंचाइयों के सफर को तय करते-करते खिलाड़ी सौरव गांगुली ने अपनी कुछ गलतियों पर नजर नहीं डाली और यही कारण रहा सौरव गांगुली का खराब प्रदर्शन दूसरी और 2002 में नैटवेस्ट फाइनल में शर्ट उतारने के कारण सौरव गांगुली को सोशल मीडिया में काफी आलोचना सहनी पड़ेगी. क्रिकेट के संन्यास लेने के बाद सौरव गांगुली को बीसीसीआई प्रेसिडेंट के लिए नियुक्त किया गया.

भारतीय क्रिकेट टीम में सौरव गांगुली दादा के नाम से मशहूर है. उनका जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता की एक संभात बंगाली परिवार में हुआ था. सौरव के बचपन में घर में भी कोई कमी न थी. क्योंकि सौरव के पिता चंडीदास गांगुली कोलकाता में एक रईस इंसान हुआ करते थे.क्रिकेट से पहले सौरव गांगुली को फुटबॉल खेलने का काफी शौक था. लेकिन उन दिनों क्रिकेट का क्रेज काफी था.

इसी कारण चंडीदास गांगुली ने बेटे सौरव गांगुली को क्रिकेट के ऊपर ध्यान लगाने को कहा और अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी खेल भावना के चलते एक अलग ही पहचान बनाई खेल की दुनिया में.आपको बता दें सौरव गांगुली के पिता का नाम चंडीदास गांगुली है. जो एक बिजनेसमैन थे उनके माता का नाम निरूपा गांगुली है. सौरव गांगुली का एक बड़े भाई भी है जिनका नाम इस स्नेहशीष गांगुली है.जो पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी भी रह चुके हैं. इसके बाद उनके परिवार में उनकी पत्नी डोना गांगुली और एक बेटी जिसका नाम सना गांगुली है.आपको बता दें सौरव गांगुली की शादी 1 फरवरी 1997 को डोना से हुई थी. जो एक ओडीसा डांसर के तौर पर कार्यरत थी. इन दोनों की शादी को लेकर दोनों ही परिवार सहमत ना थे.लेकिन सौरव गांगुली चोरी छुपे कोर्ट मैरिज कर ली उसके बाद दोनों के फैसले को घरवालों ने स्वीकार कर लिया था.शानदार बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की एक बेटी है. जिसका नाम सना गांगुली है सना का जन्म 3 नवंबर 2001 में हुआ था.वहीं आपका बता दे पढ़ने लिखने में सौरव गांगुली बचपन से ही काफी होनहार थे. सौरव ने अपनी बचपन की पढ़ाई सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल कोलकाता पश्चिम बंगाल से की थी. इसके पश्चात उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक की शिक्षा प्राप्त की थी और सौरव गांगुली शैक्षिक योग्यता इस खिलाड़ी ने बीए और पीएचडी कर रखी है.सभी के चहेते सौरव गांगुली ने अपने क्रिकेट करियर में बहुत से उतार-चढ़ाव देखे लेकिन फिर भी बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की.