रब ने बना दी जोड़ी इस दुनिया का सबसे बड़ा सच है जोड़ियां आसमानों पर ही बनती हैं. जब दो लोग दुनिया में जन्म लेते हैं और वह किसी भी कोने में हो लेकिन अगर उनका भाग्य एक दूसरे से जुड़ा है तो जोड़ियां बन ही जाती हैं और इस संसार में ऊपरवाला उन्हें मिलवा देता है.अब ऐसी ही एक अनोखी शादी की चर्चा हो रही है सोशल मीडिया पर.जहां 36 इंच का दूल्हा है और 31 इंच की दुल्हन दोनों की जोड़ी देखकर सभी हैरान हैं.

आपको बता दें महाराष्ट्र के जलगांव शहर में एक शादी काफी सुर्खियों में बनी है. इस शादी में दूल्हे की लंबाई 36 इंच की दुल्हन की लंबाई 31 इंच. इस जोड़ी को देख सभी हैरान हैं और सभी ने कहा रब ने बना दी जोड़ी.जलगांव के संदीप सपकाले की लंबाई 36 इंच है और उज्जवला की लंबाई 31 इंच है. दोनों की गुरुवार को शादी हुई है.

आपको बता दें खबरों के अनुसार संदीप के कोई भाई बहन नहीं है.उसके माता पिता समान कद के हैं. उज्वला की तीन और बहने और एक भाई है.उसके भाई और बहन उसके माता-पिता के साथ समान दिखते हैं और उज्वाला और संदीप का परिवार दोनों की शादी को लेकर चिंतित था. लंबाई कम होने के कारण दोनों की शादी नहीं हो रही थी.

कहते हैं जोड़ियां आसमानों पर बनती हैं. जैसे संदीप और उज्वला को भी रब ने मिला दिया. लेकिन इन दोनों की शादी भी आसानी से नहीं हुई. जितनी आमतौर पर होनी चाहिए. संदीप और उज्जवल की शादी अचानक टूट गई थी. उज्वला के पिता को संदीप के कामकाज को लेकर कई सारे भर्म मन में थे.यह सवाल उस समय उठा जब उज्जवला के पिता सीताराम कांबले जलगांव आए थे.लेकिन उन्हें नहीं पता था लड़का क्या करता है.जब उनको पता चला तो पहले शादी टूटी और बाद में फिर दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. संदीप ने 12वीं तक पढ़ाई की है. वह शहर के एक बड़ी गोल्ड शॉप में काम कर चुका है. संदीप की शादी की चर्चा के कारण उनकी हाइट 36 इंच और उज्जवला की हाईट 31 इंच है.दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इन तस्वीरों को देखने के बाद यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं एक ने कहा “रब ने बना दी जोड़ी”.