चर्चा करेंगे तेलुगू अभिनेत्री सुभाष को लेकर काफी दिनों से ट्रॉल्स का सामना झेल रही है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को उनकी नई तस्वीरों के लिए ट्रोल किया गया. प्रणिता सुभाष ने कुछ दिन पहले अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी इनमें वह अपने पति नितिन राजू के कदमों में बैठी दिख रही थी इन तस्वीरों के सामने आने के बाद यूजर काफी ज्यादा नाराज़ थे.

आपको बता दें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में पणीता सुभाष अपने पति नितिन राजू के कदमों में बैठकर उनकी पूजा कर रही हैं. उनके हाथ में आरती की थाली है जिससे वह पति के पैरों की आरती उतार रही हैं. और उन पर फूल भी चढ़ा रही हैं सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. कई यूज़र्स का कहना है यह रूढ़िवादी और पेट्रो आलकर जेस्पर है. अब अभिनेत्री पणीता को जवाब दिया है.

आपको बता दें पणीता सुभाष ने भीम ना अमावस्या की खुशी में पति की पूजा करते हुए तस्वीरें शेयर की थी ऐसा कहा जाता है भीम ना अमावस्या के दिन औरतें अपने पति और घर के दूसरे पुरुषों की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. ट्रोल करने के बाद अब एक इंटरव्यू में इस बारे में पणीता ने बात की और कहा जिंदगी में हर चीज के दो पहलू होते हैं. इस मामले में 90 प्रतिशत लोगों ने अच्छी बात ही कही है दूसरों को मै इग्नोर करती हूं.

आपको बता दें आगे पणीता सुभाष ने कहा मैं एक्टर हूं और मेराफिल्ड ग्लैमर के लिए मशहूर है इसका मतलब यह नहीं मैं किसी रीति रिवाज को फॉलो ना करूं. ” खासकर तब जब मैं उसे देखते हुए बड़ी हुई हूं और उसमें पूरी तरह से विश्वास करती हूं. मेरे सभी कज़न पड़ोसियों और दोस्तों ने यह किया है.मैंने पिछले साल भी पूजा की थी जब मेरी नई-नई शादी हुई थी लेकिन तस्वीरें शेयर नहीं की थी.उन्होंने कहा मैं दिल से ट्रेडीशन लड़की हूं मुझे परिवार उससे जुड़ी वैल्यू रीति रिवाज के लिए चीजें करना पसंद है.

मुझे हमेशा से घरेलू होना पसंद था.जॉइंट फैमिली में रहना भी पसंद सनातन धर्म बहुत खूबसूरत है.सनातन धर्म बहुत अच्छा है मैं उसी में विश्वास रखती हूं. इंसान बड़ी सोच वाला और मॉडर्न हो सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं आप अपनी जड़ों को भुला दे”.एक्ट्रेस से सवाल किया गया आखिर सिर्फ औरतों को ही पति की लंबी उम्र के लिए पूजा पाठ क्यों करना पड़ता है? ऐसा पति भी तो अपनी पत्नी के लिए कर सकता है इस पर पणीता सुभाष ने कहा यह बात करने वाली नहीं हम सभी एक दूसरे की सुवास्थ्य और सुरक्षा की प्रार्थना करते ही हैं.आपको बता दें पणीता ने बिजनेसमैन नितिन राजू से 30 मई 2021 को शादी की थी. इस वर्ष जून में उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. पीड़िता ने बेटी को जन्म दिया था. उसका नाम उन्होंने आरना रखा है. पाणीता को तेलुगू फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है.उन्होंने फिल्म हंगामा 2 से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.