ऑप्टिकल इमेजेस काफी ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है और यह इमेज नजरों का ऐसा धोखा होता आप के सामने देखने वाली चीज भी गायब दिखाई देने लगती है. एक बार फिर ऐसे ही नजरों को भ्रमित करने वाला एलियूज़न लेकर हम आपके सामने आए हैं. आंखों की ऐसी फरेबी तस्वीर दिखा रहा है ऑप्टिकल इल्यूजन जो आपके लिए ढूंढ पाना काफी मुश्किल है. लेकिन यह एक अंग्रेजी का शब्द लिखा है जो आप को भ्रमित करने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाला.

इस ऑप्टिकल इमेज में आपको ढूंढ कर निकालना है एक अंग्रेजी का शब्द यह भ्रमित करने वाली तस्वीर काफी ज्यादा जबरदस्त है. अब आखे खड़ा कर भी देखेंगे आसानी से आपको वह शब्द दिखाई नहीं देगा.यह ऑप्टिकल इल्यूजन काफी अलग है इसमें ब्लैक एंड वाइट पेटर्न्स के बीच में अंग्रेजी का एक शब्द छुपा है. आपको करना है 10 सेकेंड के अंदर एक शब्द को ढूंढ कर अपने तेज़ नजरों का कमाल दिखाना है.

आपको बता दे भ्रमित करने वाली तस्वीर ब्राइटसाइड की ओर से शेयर की गई है.जिसे सुलझाने में अच्छे अच्छे लोगों के पसीने छूट गए हैं.सफेद और काले रंग के छोटे-छोटे ब्लॉक्स बने हुए हैं इनके बीच में वह शब्द कैपिटल लेटर में लिखा हुआ है जिससे आप को ढूंढना है. अगर आप 10 सेकेंड के अंदर यह चैलेंज पूरा कर लेते हैं यकीन कीजिए आपकी फोकस करने की क्षमता जबरदस्त है.

अगर आप ऐसा नहीं भी कर पाते तो थोड़ा सा ग्रेस पीरियड भी ले सकते हैं. उम्मीद करते हैं आप कब तक वह शब्द मिल चुका होगा.लेकिन जिन्हें अभी यह समझ नहीं आया वह जरा और फोकस करें और आगे पीछे होकर इस तस्वीर को देखने की कोशिश करें अगर अब भी आपको जवाब नहीं दिखा तो हिंट यह है R से शुरू होता है.आपको बता दें कुल चार अक्षर वाले शब्द को ढूंढना आसान नहीं था. अब भी आपको अगर यह नहीं दिखा तो हम आपको बता दें यह शब्द ROCK है.