जैसे कि आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर काफी सारी पोस्ट को पसंद करते हैं. उन्हीं में ऑप्टिकल भ्रम वाली भी तस्वीरें तेजी से वायरल होती हैं. इसमें छुपी चुनौती को समझाना लोगों को काफी पसंद आता है. लेकिन चुनौती वाली हर तस्वीर एक सी नहीं होती. कहीं बहुत सारे जानवरों में कुछ अलग सा खोजने को मिलता है तो कहीं किसी आकृति में इंसानी छवि को तलाशने की चुनौती को पूर्ण करने का चुनौती मिल जाता है.

वही कुछ तस्वीरें ऐसी होती हैं जिनमें कुछ ऐसा होता है जिसे पढ़ना नामुमकिन लगता है. खुद को तेज दिमाग अगर आप समझते हैं और तेज नजर वाले हैं तो. तस्वीर में अंग्रेजी में लिखे सबसे वफादार दोस्त का नाम पढ़कर दिखाइए अपना तेज दिमाग.यह तस्वीर है जिसमें टेढ़ी-मेढ़ी रेखाओं के द्वारा बनाई गई तस्वीर को देर तक देखने से ही है सर चकराने लगता है. ऐसे में ऐसी तस्वीर से किसी रहस्य की तलाश करने का टारगेट मिल जाए फिर तो झुंजलाना और दिमाग परेशान कर देगा ब्लैक एंड वाइट पैटर्न वाली ऐसी तस्वीर में अंग्रेजी का एक शब्द छुपा हुआ है.जिसे बाज़ जैसे तेज़ नज़र वाले ही पढ़ सकते हैं. आप मानते हैं खुद को सबसे समझदार तो सुलझाए उस पहेली को इस तस्वीर में टेढ़ी-मेढ़ी रेखाओं के बीच कहां लिखा है अंग्रेजी का शब्द.

तस्वीर में अंग्रेजी का शब्द खोजने के लिए आपके पास सिर्फ 11 से 12 सेकंड का ही समय होगा. अगर इस निर्धारित समय में आपने अपना चैलेंज पूरा ना किया खुद को फेल ही समझिए जिसने भी इस तस्वीर मे अंग्रेजी का शब्द खोजने की कोशिश की उसका सर चकरा गया अगर लोगों को कंफ्यूज करने के लिए आर्टिस्ट ने उस नाम को ऑड़ी टेरी रेखाओं में ऐसे छुपाया उसे एक बार में देखना समझना नामुमकिन है.तस्वीर में बने पैटर्न में उसी पैटर्न से बड़ी समझदारी से नाम छिपा दिया गया है. जो इंसानों के सबसे खास दोस्त का नाम है.जो लोग इस चुनौती को पार कर रहे है जीनियस कहलाएंगे लेकिन अब तक समाधान नहीं कर पाए वह नीचे दी गई तस्वीर में वह सब देख सकते हैं.आपको बता दे जैबरा पैटर्न से बनाए गए तस्वीर में जो अंग्रेजी का शब्द लिखा है. वह है DOG तीन अक्षर के छोटे से शब्द को खोजने में लोगों के दिमाग की काफी ज्यादा कसरत हुई. अब आराम फरमाने की जरूरत होगी इन तस्वीरों को बार-बार देने के बाद भी दिमाग चकरा जाना संभव है.