दोस्तों वेब सीरीज की एक्ट्रेस स्नेहा पाॅल अपनी असल जिंदगी में बेहद खूबसूरत और बोल्ड है. उन्होंने अपनी बोल्ड अदाओं से सभी को दीवाना बना रखा है. स्नेहा पाॅल अपनी हॉटनेस का तड़का वेब सीरीज में भी लगा चुकी है. स्नेहा पाॅल ने आज तक जिन वेब सीरीज में काम किया है. उन सब वेब सीरीज में इतने ज्यादा बोल्ड और हॉट सीन दिए हैं कि देखने वालों के भी पसीने छूट गए हैं. हालांकि आप स्नेहा पाॅल की कोई भी वेब सीरीज अपने घर वालों के साथ बैठकर नहीं देख सकते हैं. उसके लिए आपको दरवाजा बंद करना ही पड़ेगा.
उल्लू एप पर आने वाली वेब सीरीज “चर्मसुख चाल हाउस” में स्नेहा पॉल खूब चर्चा में आ गई थी. इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस ने जमकर अपने हुस्न के जलवे बिखेरे थे और उन्होंने इस वेब सीरीज में ढेर सारे इंटिमेट सींस भी दिए थे. स्नेहा पॉल ने वेब सीरीज “चर्मसुख चाल हाउस टू” में भी काम किया था जिसमें उन्होंने शर्म और हया की सारी हदें तोड़ दी थी और बढ़-चढ़कर बोल्ड सीन दिए थे. इसके बाद उन्होंने खूब खबरें भी बटोरी थी लेकिन अब इन सीरीज को भी छुप कर ही देख सकते हैं.
स्नेहा पाॅल ने चाॅल हाउस के अलावा लाल लिहाफ वेब सीरीज में भी अपने जबरदस्त जलवे दिखाए हैं. स्नेहा पाॅल सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती है जो उनके फैन को हैरान कर देती हैं. स्नेहा पाॅल का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी बोर्ड तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है. एक्सप्रेस कभी बिकिनी तो कभी सेक्सी मोनोकिनी में अपना फिगर फलॉन्ट करते हुए दिखाई देती है. स्नेहा पाॅल ने अपनी अदाकारी से हजारों को अपना फैंस बनाया है. इंस्टाग्राम पर इनके 390 हजार फॉलोअर्स है.