जब किस्मत में कुछ लिखा होता है तो वह मिलकर ही रहता है और सच्चे दिल से की हुई प्रार्थना भगवान जरूर सुनता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां 70 वर्ष की आयु में महिला ने बच्चे को जन्म दिया.पूरे 45 वर्ष बाद इस महिला ने मातृत्व सुख को प्राप्त किया है.आपको बताते हैं इस बारे में उनके पति को काफी ज्यादा बधाई संदेश मिल रहे हैं पूरे गांव में इस बात को लेकर खुशियां बनाए जा रहे हैं दोनों दंपत्ति के घर में एक जरा हो रोशन हुआ है आपको बता दे किस तरह 45 वर्षों के इंतजार के बाद अब दोनों माता-पिता बने जिसके बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे अपनी खुशी भी जाहिर की है.

जानकारी के लिए बता दे एक गांव में एक महिला 70 वर्ष की उम्र में मां बनने का सुख सुख प्राप्त कर चुकी है.इस महिला के बारे में यह सुना है 70 वर्ष की उम्र में वह मां बनी है. तब सभी लोग काफी आश्चर्यचकित हैं कि उस महिला के 70 वर्ष में बच्चा कैसे हो गया.आपको बता दें महिला के चिकित्सक ने बताया महिला और उनका बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है.

पूरे परिवार में खुशियों का माहौल है. शादी की 48 वर्षों तक यह दंपति निसंतान रहा था.लेकिन अब उनके घर में किलकारी गूंजी है यह सब इतना आसान न था आपको बता दें किस तरह महिला के चिकित्सक ने इस बात को स्पष्ट किया. 70 वर्ष की उम्र में यह महिला कैसे स्वस्थ बच्चे को जन्म देने में सफल रही.

आपको बता दें गुजरात केमोरा गांव में 70 वर्ष की उम्र में बच्चे को जन्म देने वाली महिला ने मां बनने के बाद काफी खुशी व्यक्त की.कहा भगवान ने आखिरकार उनकी पुकार सुनली शादी के सालों बाद तक दोनों दंपत्ति निसंतान थे आखिरकार चिकित्सकों की सहायता से दंपति माता-पिता बनने में सफल हो गए.महिला का इलाज करने वाले चिकित्सक ने कुछ बताया महिला और उनका बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं उनका क्या नाम है जब यह दंपति पूरी तरह से हार मान चुका था तब भगवान का यह करिश्मा हुआ इस महिला ने कृतीम तरीके से मां बनने की ठान ली थी.महिला ने माना था उन्हें भगवान पर भरोसा है भगवान उनके घर पर एक नन्ही किलकारी जरूर गूंजने का मौका देंगे. आखिरकार कृत्रिम तरीके से 70 वर्ष की उम्र में इस महिला ने मां बनने का सुख प्राप्त कर लिया.