क्रिकेट खेल एक ऐसा खेल है जो ज्यादातर लोगों को काफी ज्यादा पसंद होता है और यह क्रिकेट खेलो की चाहत तो बचपन से ही मन में पनपति है गली मोहल्लों में क्रिकेट टीमें बनती हैं और बच्चे खेल खेला करते हैं. ऐसे ही हमारे दिग्गज खिलाड़ी जो भारतीय टीम में अपनी बल्लेबाजी, गेंदबाजी का हुनर दिखाकर आज खास मुकाम पर पहुंच चुके हैं.

हजारों दिलों की धड़कन है भारतीय क्रिकेट टीम का हर एक दिग्गज खिलाड़ियों का युवा खिलाड़ी सभी अपने खेल के शानदार प्रदर्शन से हमारे भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं.ऐसे ही कई दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने हमारे भारतीय क्रिकेट टीम का गौरव बढ़ाया है अपने शानदार खेल प्रदर्शन से.आपको बता दें भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा है.लेकिन बात है न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने की तो शुभ्मन गिल ने इसमें भी महारत हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड ने पहले वनडे मुकाबले में 208 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड के सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

सचिन तेंदुलककर
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 1999 में वनडे सीरीज खेलते हुए 186 रनों की नाबाद शानदार पारी खेलकर अपना नाम रोशन किया था. इसी के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले सचिन भारत और दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं.

मैथ्यू वेड
ऑस्ट्रेलिया टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड खास रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर चुके हैं.मैथ्यू वेड ने वर्ष 2007 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 181 रन की नाबाद पारी खेलकर इस रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया था.