Virat Kohli Biography
भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज विराट कोहली किसी पहचान के मोहताज नहीं.विराट कोहली की बायोग्राफी जो आज हम आपसे साझा करने जा रहे हैं. विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में एक साधारण पंजाबी परिवार में हुआ था.क्रिकेटर विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली है.विराट के पिता पेशे से वकील थे और उनकी माता का नाम सरोज विराट कोहली है उनके 1 बड़े भाई हैं जिनका नाम और भी हैं जिनका नाम विकास और एक बड़ी बहन का नाम भावना है.

जानकारी के लिए बता दे विराट कोहली के परिवार के अनुसार जब 3 साल के बच्चे थे तभी उन्होंने क्रिकेट बैट को अपने हाथ में आज़माने लगे. वीराट जब बचपन में खेलते थे उनके पिता प्रेम कोहली को बॉलिंग करने के लिए कहा करते थे. विराट उत्तम नगर में पले बढ़े और विराट शुरुआती स्कूली पढ़ाई लिखाई विशाल भारती पब्लिक स्कूल से कि. 1998 में पश्चिमी दिल्ली में एक क्रिकेट अकादमी का निर्माण हुआ और विराट कोहली 9 वर्ष की उम्र में ही अकादमी को ज्वाइन कर लिया और उसमें शामिल हो गए.

खिलाड़ी विराट कोहली के पिता ने तभी कोहली को अकादमी में शामिल करवाया.जब उनके पड़ोसी ने उनसे बोला विराट कोहली को गली क्रिकेट में ज्यादा समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए. उसे किसी क्रिकेट अकादमी ग्रुप से क्रिकेट सीखना चाहिए. राजीव कुमार शर्मा के यहां विराट कोहली ने प्रशिक्षण लिया.सुमित डोगरा अकादमी में क्रिकेट भी खेला. नौवीं कक्षा में विराट को उन स्वीएर कान्वेंट स्कूल में भेज दिया. ताकि उन्हें क्रिकेट प्रशिक्षण में सहायता मिल सके कोई कमी ना रह सके.

खेलों के साथ ही कोहली पढ़ाई लिखाई में भी अच्छे थे विराट कोहली के शिक्षकों ने एक होनहार और बुद्धिमान लड़का बताते हैं. लेकिन कोहली एक इंटरव्यू में बताते हैं उनको मैथ से सख्त नफरत है और कोहली ने बताया उनका मैथमेटिक्स में 100 में से दो नंबर आए थे.विराट कोहली जिनके बारे में दे दुनिया हर कोई जानता है भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी हैं और कप्तान भी रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम में सचिन तेंदुलकर महेंद्र सिंह धोनी के बाद इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम को एक जानदार मजबूती प्रदान की. अपनी धाक जमाई विराट कोहली क्रिकेट में अपने आक्रामक प्रदर्शन से सभी के दिलों दिमाग पर छाए रहते हैं. उनके दिल में अपने लिए काफी ज्यादा जनता प्यार करती है. विराट कोहली को भारतीय क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है.वह दाएं हाथ से खेलने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और सबसे प्रभावशाली होनहार क्रिकेटर में से एक हैं.

वही उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और उनकी पहली मुलाकात के बारे में बात करें तो वर्ष 2013 में दोनों एक दूसरे से मिले थे.एक ऐड की शूटिंग के दौरान विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक शैम्पू ब्रांड के लिए टीवी प्रचार शूट कर रहे थे.यहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई.विराट कोहली ने इंटरव्यू में बताया था अनुष्का के साथ पहली मुलाकात के दौरान काफी नर्वस महसूस कर रहे थे.विराट कोहली ने अपनी घबराहट को दूर करने के लिए एक मजाक किया.उन्होंने अनुष्का शर्मा को देखकर विराट कोहली ने कह दिया” क्या आपको नहीं लगता यह थोड़ी सी बड़ी हिल है.यह सुनते ही अनुष्का ने कहा एक्सक्यूज मी” इसके बाद वर्ष 2014 साउथ अफ्रीका दौरे से लौटते ही विराट कोहली सीधे अनुष्का के घर पहुंच गए थे तब उन्हें पहली बार स्पॉट किया गया था.उसके बाद विराट और अनुष्का में नजदीकियां बढ़ने लगी तो कुछ दिन बाद विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को जर्मनी के बोर्गो फिनोचीटो मे विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ विवाह किया. विराट कोहली और अनुष्का की एक बेटी भी है.
जिसका नाम वामीका कोहली रखा गया है.विराट कोहली का पहला दौरा इंग्लैंड में था इंग्लैंड दौरे में विराट कोहली ने तीन एकदिवसीय मैचों में 105 रन बनाए थे और तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने 49 रन की औसत से रन बनाए थे.विराट कोहली के पिता के देहांत के बाद 18 दिसंबर 2006 को ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनके पिता का देहांत हो गया. पिताजी की मृत्यु के बाद कोहली बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा.एक इंटरव्यू में बताया था युवा दिनों में ही पिताजी को खोने के बाद उनका पारिवारिक व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा था. मैंने अपने जीवन में बहुत कुछ देखा मैंने युवा दिनों में ही अपने पिता को खो दिया. 2006 में विराट कोहली कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के लिए खेल रहे थे. तब उनके पिता की मृत्यु का पता चला लेकिन विराट ने पहले अपने मैच को पूरा किया. फिर अपने घर दिल्ली गए जिससे व्यापार भी बुरी तरह से डगमगा गया इसी कारण मुझे किराए के रूम में भी रहना पड़ा था.विराट कोहली दाएं हाथ बल्लेबाज हैं और मध्यम गति के गेंदबाज भी हैं.कोहली प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान हैं. उन्होंने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी के लिए भी क्रिकेट खेला है. विराट एक बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.