बॉलीवुड में कई बेहतरीन अभिनेता हुए है जिन्होंने अपने एक्शन और एक्टिंग से सबका दिल लिया है.आज हम जिस अभिनेता की बात कर रहे है उसकी फैंस फॉलोविंग 90 के दश्क से बरकरार है.उस अभिनेता ने अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड ही नहीं वरन् पूरे देश मे नाम कमाया है.उस अभिनेता का नाम है सन्नी देओल.सन्नी देओल बॉलीवुड की लीजेंड अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे है.उन्होंने कई ब्लॉक बस्तर फिल्मे दी है.सनी देओल का नाम देश में उस हीरो के तौर में भी किया जाता है जब बॉलीवुड की स्टोरी में हीरो को सबके पतले रूप में दिखाया जाता था.उस दौर में सन्नी देओल ने अपने बॉडी को भरपूर मजबूत बनाया और शानदार बॉडी बना दी थी.हाल ही में सनी देओल से एक सवाल पूछा गया की आपका पसंदीदा एक्टर कोनसा है जिसे देखकर आपकी इंस्पिरेशन मिलती है.आपको इस सवाल का जवाब हम बताते है.सनी देओल के पिता धर्मेद्र अपने बॉडी हट्टे कट्टे माने जाते है.कही बार शूटिंग के दौरान उनको पहलवान कहा जाता था.
ज्यादातर सभी हीरो अपनी बॉडी के की एक्सरसाइज करते ही या जिम में अपनी बॉडी बनाते है.लेकिन धर्मेद्र की यह बॉडी पहले से बनी हुई थी.सनी ने बताया की उनके लिए प्रेरणा तो उनके पिता लीजेंड धर्मेंद्र ही है.क्योंकि उनके जैसा अभिनेता कोई नही है.में उनसे बहुत कुछ सीखा है.मेरे लिए प्रेरणा का स्त्रोत है.सनी के लिए यह लगाव होना स्वाभाविक है क्योंकि वह पिता है.लेकिन सनी ने एक और बात कही की उनको बॉडी के लिए अपने बेस्ट एक्टर से प्रेरणा मिलती है.
वह है हॉलीवुड फिल्म जगत के जाने माने सितारे सिल्वेस्टर स्टेलोन है.सनी कहते है की वह उनके बचपन से ही फैंस हु.उनकी बॉडी देखकर मेरा भी मन करता है और मेहनग करके बहुत स्ट्रॉग शरीर बनाई.सिल्वेस्टर स्टेलोन की रैंबो सीरीज सबसे ज्यादा पसंद है.उसे वो कई बार देख चुके है.अपने बचपन में पसंदीदा अभिनेता के तौर पर मेरे रूम में सिल्वेस्टर स्टेलोन की तस्वीरे और पोस्टर को चिपका रखा था.
सनी की बॉडी के कारण उन्हें भारत का अर्नाल्ड कहा जाता है.बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक्शन हीरो के तौर पर सनी ने काफ़ी सफलता अर्जित की.बॉलीवुड में डेब्यू 1983 में आई फिल्म ” बेताब” से किया था.फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमल दिखाया था.सनी देओल ने 1989 से 90 की बीच सबसे ज्यादा हिट फिल्मे दी थी.सनी देओल ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है जबरदस्त हिट साबित हुई है.उनकी फिल्मों में बेताब, मंजिल मंजिल, सोहनी महिवाल, अर्जुन,सल्तनत, समुंदर, डिकैट, पापा की पारी, राम अवतार,त्रिदेव, चालबाज, यतीम, वर्दी,में तेरा दुश्मन, आग का गोला, क्रोध,घायल, नरसिम्हा, इंसानियत, हिम्मत, जीत, बॉर्डर,गदर एक प्रेम कथा, यमला पगला दीवाना, पल पल के पास आदि शानदार फिल्मों से सभी के चहेते है.सनी देओल ने अपने एक्शन सीन से खूब नाम कमाया है.
अपने करियर में सनी देओल ने 2 नेशनल फिल्म अवार्ड,2 बार फिल्म फेयर अवार्ड,1 बार लायंस गोल्ड अवार्ड्स,1 बार स्टार स्क्रिन अवॉर्ड, 1 बार जीने सीने अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.सनी देओल बेहतर अभिनेता के साथ साथ बेहतर राजनेता भी है.फिल्महाल में अपने राजनीति करियर में व्यस्त है.16वी लोकसभा में मेंबर है.भारतीय जनता पार्टी की तरह से पंजाब की गुरुदास सीट पर जीत हासिल की थी ।