भारतीय क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के बाद काफी ज्यादा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. हर किसी टीम के खिलाफ किंग कोहली के बल्ले का जादू दिखा रहे हैं. फिलहाल विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. विराट कोहली के नाम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 46 शतक हो चुके हैं क्रिकेट के भगवान सचिन से कोहली तीन शतक दूर हैं.

और अब दिग्गज और क्रिकेटर दर्शकों का कहना है विराट कोहली सचिन तेंदुलकर से बेहतर खिलाड़ी है. लेकिन इस सभी के बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इसको लेकर अपना बयान दे दिया है. यूं तो क्रिकेट खेल में काफी समय से विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना होती रही है. कुछ का यह कहना है विराट कोहली सचिन से बेहतर खेलते हैं.लेकिन जब विराट कोहली को उसके बारे में प्रश्न किया जाता है.तब विराट कोहली इस बात को ही बदल देते हैं और जवाब नहीं देते.

लेकिन एक बार फिर से विराट कोहली के फॉर्म में आने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पेंट कमिंस से सवाल पूछा गया आपके हिसाब से विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में से कौन सा खिलाड़ी बेस्ट लगता है.तब कप्तान पेंट कमिंस ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, ” मुझे सचिन तेंदुलकर के साथ एक ही बार खेलने का मौका मिला था.इसलिए सबसे पहले मैं विराट कोहली का चयन करूंगा” इससे यह साबित हो रहा है पेंट कमिंस को विराट कोहली बेस्ट खिलाड़ी लगते हैं.