चर्चा करेंगे बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी जो बॉलीवुड के ऐसे फिल्मी सितारे हैं जिन्होंने अपने अभिनय और शानदार लुक से दर्शकों के दिल पर राज किया है. हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान और करीना कपूर जो सेफिना के नाम से मशहूर है. यह जोड़ी करीना कपूर खान और सैफ अली खान की जोड़ी को जब भी कहीं पेपराज़ी देखते हैं तो फौरन कैमरे में कैद कर लेते हैं.यह दोनों बॉलीवुड सितारे अपनी शादी की दसवीं सालगिरह मना रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बतादे इनकी शादी 16 अक्टूबर 2012 में हुई थी. करीना ने खुद से 10 साल बड़े सैफ से शादी करने के लिए घर से भागने का प्लान भी बना लिया था.लेकिन करीना सैफ की शादी की सालगिरह पर आपको इनकी शादीशुदा जिंदगी के किस्से और भी बताएंगे 10 खूबसूरत तस्वीरें जो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं.

आपको बता दें वर्ष 2006 और 2007 की बात है फिल्म ओमकारा के कुछ सीन सैफ अली खान और करीना कपूर को एक साथ शूट करने दे.इसी फिल्म की शूटिंग के बाद उनकी बातचीत शुरू हुई थी. लेकिन फिल्म टशन की शूटिंग के समय तक पहुंचते पहुंचते दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे.

फ़िल्म टशन की शूटिंग के दौरान इनकी नजदीकियां बढ़ गई थी दोनों अक्सर एक साथ समय बिताते स्पॉट किए जाते थे. इनके अफेयर की खबरें उड़ने लगी थी. दोनों सभी से खबरों को सिरे से इंकार कर दिया करते थे.लेकिन इसके पश्चात एक्टर सैफ अली खान ने मान लिया था वह करीना को डेट कर रहे हैं.

लेकिन सैफ ने जब शादी का प्रपोजल दिया. तब पहले करीना ने रिजेक्ट कर दिया. अभिनेत्री करीना सैफ के साथ शादी करने से पहले सब अच्छे से सोच विचार कर लेना चाहती थी.खबरों के अनुसार अभिनेता सैफ अली खान के साथ जीवन बिताने का निर्णय लेने से पहले एक्ट्रेस करीना ने थोड़ा समय लिया था. इनकी शादी जब होगई तब खूब सुर्खियों में रही.करीना तो इतनी परेशान हो गई थी कि घर से भागने का भी प्लान बना लिया था.

आपको बता दें वर्ष 2013 में वोग इंडिया को दिए इंटरव्यू में खुद अभिनेत्री करीना कपूर ने बताया था हम अपनी प्राइवेसी को लेकर बहुत परेशान हो गए थे. इतना ही नहीं हमने अपनी फैमिली को धमकी तक दे दी थी. अगर हमारी शादी मीडिया सर्कस बनी तो हम घर से भाग जाएंगे.

करीना कपूर ने बताया लोग हमारी शादी के बारे में छोटी से छोटी जानकारी जानना चाहते थे. “हमने करीब 5 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी की. हमने कोर्ट मैरिज की और छत पर आकर मीडिया को हेलो बोला”. इनकी शादी का जशन भी करीब सप्ताह भर चला था.

आपको बता दे करीना और सैफ ने मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी की जिसमें करीना ने वही लहंगा पहना था. जो उनकी सास शर्मिला टैगोर ने अपनी शादी में पहना था. इस शाही पार्टी में बॉलीवुड के सिर्फ दिग्गज सेलिब्रिटीज ही नहीं बल्कि राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सहित कई राजनेता भी समाहरोह मे पहुंचे थे.

एक्टर सैफ अली खान से करीना कपूर 10 साल छोटी है लेकिन इनकी बॉन्डिंग काफी कमाल की है. 10 सालों में दोनों दो प्यारे बेटे तैमूर अली खान और जैह के माता-पिता बन गए हैं. सैफ और करीना अपनी फैमिली लाइफ को काफी ज्यादा एंजॉय करते हुए अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर भी शानदार तरीके से जीवन जी रहे हैं.
आपको बता दें करीना और सैफ की खुशनुमा शादीशुदा का एक कारण यह भी है दोनों एक दूसरे को काफी स्पेस देते हैं.एक बार करीना ने मीडिया को इंटरव्यू में बताया मैंने सबको अपना लाइफ पार्टनर इसलिए चुना कि मैं एक सेल्फ इंडिपेंडेंट महिला की तरह रहना चाहती हूं.वह चाहती थी मैं शादी के बाद भी काम करना चाहती थी.सैफ ने मेरी इस शर्त को मान लिया.