टीवी पर्दे की मशहूर अभिनेत्री गोपी बहू का किरदार निभाने वाली अदाकारा देवोलीना भट्टाचार्य ने हाल ही में अपने नए जीवन की शुरुआत की है. एक्ट्रेस ने 14 दिसंबर को जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. कपल के शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

वहीं सोशल मीडिया यूज़र अभिनेत्री को इंटर रिलीजन शादी करने पर ट्रोल करने से पीछे नहीं लोगों की ट्रोलिंग से तंग आकर अब अभिनेत्री देवोलीना ने चुप्पी तोड़ी है और ट्रॉलर को करारा जवाब दिया है.जानकारी के लिए बता दें देवोलीना को पति शाहनवाज के मुस्लिम होने पर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने अभिनेत्री से मजाक उड़ाते हुए एक यूज़र ने पूछा, “उनका बेबी हिंदू होगा या मुसलमान”. लेकिन बाद में उसने अपना आगे ट्वीट डिलीट कर दिया. लेकिन देवोलीना पीछे नहीं हटी और उन्होंने हेटर को मुंहतोड़ जवाब दिया.

आपको बता दें एक्ट्रेस देवोलीना ने ट्वीट कर लिखा,” मेरे बच्चे हिंदू होंगे मुसलमान आप कौन? आपको इतनी अगर बच्चों को लेकर चिंता हो रही है तो बहुत सारे अनाथ आश्रम है. जाइये अडॉप्ट कीजिए और अपने हिसाब से धर्म और नाम चुनिए मेरा पति,मेरा बच्चा, मेरा धर्म मेरे रूल्स आप कौन?”.

अभिनेत्री यहीं नहीं रुकी उन्होंने लताड़ लगाते हुए अगले ट्वीट में लिखा,मेरे और मेरे पति पर छोड़ दीजिए हम देख लेंगे और दूसरों के धर्म पर गूगल सर्च करने की बजाय अपने धर्म पर फोकस करिए और अच्छे इंसान बनिए. इतना तो मुझे यकीन है आप जैसे से ज्ञान लेने के लिए मुझे कतई जरूरत नहीं”.

आपको बता दें एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य और शाहनवाज शेख पिछले 2 वर्ष से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं.शाहनवाज पेशे से जिम ट्रेनर है.