जैसा कि आप सभी जानते हैं सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट देखने को मिलती हैं. उन्हीं में से एक ऑप्टिकल इल्यूजन यानी नजरों का ऐसा धोखा तस्वीरों में देखने को मिलता है भर्म.जहां देखना तो हम कुछ और चाहते हैं लेकिन कुछ और ही नजर आता है. एक बार और ऐसा ही नजरों को भ्रमित करने वाला इल्यूजन लेकर हम आए हैं. जो आंखों को इस तरह से भ्रमित करेगा कि आपके सामने ही लिखे लेटर को आप देखकर भी नहीं समझ पाएंगे.

आपको बता दें तस्वीर में कैपिटल लैटर में बहुत सारे Q बने हुए हैं आपको करना है Q कि इस भीड़ के बीच में छिपा हुआ O ढूंढ निकालना है. ध्यान में रखना है यह चैलेंज सिर्फ 10 सेकेंड के अंदर पूरा करना है. यह ऑप्टिकल इल्यूजन इतना जबरदस्त है आप आंखें गड़ा कर भी देखोगे तो आपको आसानी से नहीं दिखाई देगा.

अंग्रेजी के कुछ लेटर से एक जैसे ही लिखे जाते हैं. स्मॉल लेटर्स में डी और b एक से होते हैं कैपिटल लेटर्स में और एफ और ई एक से लगते हैं.इसी तरह Qऔर O भी एक जैसे ही होते हैं और इस पज़ल में इसका इस्तेमाल किया गया है बहुत सारे Q लेटर्स के बीच में कहीं कहीं ओ भी लिखा हुआ है.लेकिन इतनी चतुराई से लिखे गए हैं कि आपकी नजरों में जल्दी नहीं आते.

ऐसे तो यह चैलेंज 10 सेकंड में पूरा कर लेते लोग हैं जो जीनियस कहलाएंगे बहुत से लोगों ने अच्छा खासा समय लेने के बाद भी सही जवाब नहीं दिया.अगर आप इस पहेली को सुलझा ने बैठेंगे अवश्य ही सॉल्व कर लेंगे.लेकिन बात यह है क्या आप सही जवाब तक पहुंच पाएंगे.आमतौर पर लोगों को इस पज़ल में O ढूंढने में काफी मशक्कत लगानी पड़ी उनके पसीने छूट गए. और अगर आपको नहीं मिल पाया आप तस्वीर में सही जवाब देख सकते हैं. O ऊपर से चौथी लाइन में दाएं और से छठे नंबर पर लिखा है.